रायपुर : देर रात राजधानी में कारोबारी की किडनैपिंग की खबर से हड़कंप मच गया था। लेकिन तफ्तीश में पता चला है कि रायपुर में ओडिशा के एक व्यापारी के किडनैपिंग की बात झूठी है। गोविंद अग्रवाल अपने परिवार के साथ पंडरी में शॉपिंग के लिए पहुंचा था। शुक्रवार रात जब वह शॉपिंग कर बाहर निकल रहा था तभी कुछ लोग उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए। ये सब इतना आनन फानन में हुआ कि परिजनों को लगा कि किसी ने व्यापारी का किडनैप कर लिया है। तो उन्होंने थाने में शिकायत की। जिसके बाद SSP समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। कई जगहों में नाकेबंदी भी कर दी गई। जांच में पता चला कि व्यापारी को ले जाने वाले ओडिसा के ही पुलिसकर्मी थे। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। श्री शिवम शोरुम के बाहर ये पूरी वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक, गोविंद अग्रवाल ठगी और मारपीट जैसे मामलो में संदिग्ध है। जिसकी जांच के लिए झारसुगुड़ा पुलिस की टीम उन्हें उठा ले गई थी। रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता रायपुर पुलिस की तत्परता के कारण इस पूरे घटनाक्रम का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश हो गया और हालात बिगड़ने से पहले ही स्थिति को संभाल लिया गया। Post Views: 188 Please Share With Your Friends Also Post navigation पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म: उप मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित, लंबे समय से चल रही थी हड़ताल Teacher Have Sex With Student in School : शिक्षिका ने 12वीं के छात्र के साथ स्कूल में बनाया संबंध, कहा- दिल दे बैठी थी…नहीं हुआ कंट्रोल