Brother Sister Marriage News : उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर इन दिनों अजीबोगरीब घटनाओं को लेकर बेहद सुर्खियों में है। नीले ड्रम वाला मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि 25 की युवती को दिखाकर 52 की महिला से शादी करवाने का मामला गरमा गया और वहीं अब भाई – बहन की शादी का किस्सा सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि दूल्हा मंडप पर इंतजार करते रह गया और दुल्हन पार्लर से ही अपने भाई के साथ फरार हो गई। फिलहाल दूल्हे के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाले ग्रामीण ने अपनी बेटी का रिश्ता रोहटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय किया था। सगाई आदि की रस्में हो चुकी थी। सोमवार देर रात युवती की बरात आनी थी। सुबह से ही परिवार के लोग तैयारी में जुटे थे। मंडप सज चुका था। मंडप से लेकर गांव के बाहर तक सजावट की गई थी। दुल्हन पक्ष के सभी रिश्तेदार आ चुके थे और खाना भी तैयार हो चुका था। सभी बरात आने का इंतजार कर रहे थे। देर शाम को बरात आने से पहले दुल्हन दौराला स्थित एक ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गई थी।

बरात दुल्हन के घर आने के लिए तैयार हो चुकी थी, तभी दुल्हन पार्लर से लापता हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि दुल्हन का रिश्ते के मौसेरे भाई भी लापता है। इसके बाद परिवार और रिश्तेदारों में अफरा-तफरी मच गई। वे दुल्हन और युवक की तलाश में जुट गए लेकिन उनका अता-पता नहीं चला। शादी की खुशियां गम में बदल गईं। लड़की पक्ष के लोगों ने सजावट उतरवा दी। कैटर्स आदि को भी वापस भेज दिया गया। सीओ दौराला चंद्र प्रकाश का कहना है कि तहरीर मिली है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!