दुर्ग : मंत्रालय में पदस्थ दो कर्मचारी हादसे का शिकार हो गये। साथियों संग निकले तीन लोगों में से दो की नदी में डूबने से जान चली गयी। हालांकि अभी किसी की शव नहीं मिला है। इधर रेस्क्यू टीम लगातार काम में लगी हुई है। घटना दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सैलूद का है। घटना में मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारी प्रहलाद यादव और नंदकिशोर ध्रुव अपने एक अन्य मित्र के साथ धमतरी के बिलई माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

वापसी के दौरान तीनों ने सैलूद के पास नहर के किनारे कार रोककर कुछ समय के लिए विश्राम करने का निर्णय लिया। इसी दौरान प्रहलाद यादव नहर किनारे बैठकर हाथ धो रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने की कोशिश में नंदकिशोर भी नहर में कूद पड़ा लेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह और पाटन एसडीओपी अनूप ने जानकारी दी कि नहर में तांदुला बैराज का पानी अत्यंत तेज बहाव के साथ बह रहा है, जिसकी गहराई लगभग 15 फीट है। यही कारण है कि सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बीते 15 घंटे से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अभी तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल 8 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

SDRF की अनुशंसा पर नहर के बहाव को अस्थायी रूप से डाइवर्ट कर दिया गया है ताकि सर्च ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इधर, नंदकिशोर ध्रुव के परिजन नहर के किनारे लगातार निगाहें टिकाए बैठे हैं, उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा जीवित बाहर आ जाए। परिजनों ने प्रशासन पर रेस्क्यू में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर शुरू से ही सटीक और तीव्र कार्रवाई की जाती तो शायद युवकों को बचाया जा सकता था।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!