राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम धामनसरा में महिला पटवारी के साथ बदसलूकी करने वाले कांग्रेस नेता पर शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार महिला पटवारी सुशासन तिहार के तहत ड्यूटी के दौरान जंगलेसर पहुंची थी। इसी दौरान कांग्रेस नेता भागवत दास वैष्णव के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जिसके कारण विवाद हुआ। कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज मामले में महिला पटवारी ने सुरगी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। सुरगी चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि, महिला पटवारी जो हल्का नंबर 55 में पदस्थ हैं, सुशासन तिहार के दौरान 11 अप्रैल को महिला पटवारी जंगलेश्वर पहुंची थी। इस दौरान धामनसरा निवासी भागवत दास वैष्णव के द्वारा ड्यूटी स्थल पर जाकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए, उनके साथ बदसलूकी की गई। जिसकी FIR सुरगी में दर्ज कर ली गई है। Post Views: 185 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – आंधी-तूफान के साथ बर्फबारी: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से मौसम हुआ सुहाना, पर कई जगहों पर हुआ बड़ा नुकसान छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुलेंगी दुकान, कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिनों का अवकाश, छत्तीसगढ़ में लागू हुआ ये नया अधिनियम