Doctor Ko Dhamki Video : जिले के ग्राम चंदवाड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि ये दर्शाता है कि कैसे कुछ लोगों के दिल और दिमाग से कानून का डर खत्म होता जा रहा है। दरअसल गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का नियमित टीकाकरण अभियान चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीरियल से बच्चों को टीका लगा रही थी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो। इसी दौरान गांव निवासी मधुसूदन इवने अपनी बच्ची को लेकर टीकाकरण केंद्र पहुंचा। जब टीम ने उसे नंबर आने तक इंतजार करने को कहा तो वह ग्रामीण भड़क उठा। नशे की हालत में गाली-गलौज शुरू कर दी और कुछ ही देर में वह अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर वापस लौट आया। डॉक्टर और आंगनवाड़ी स्टाफ को उसने खुलेआम धमकाया और हिंसा की धमकी दी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी सहम गए लेकिन उन्होंने धैर्य से काम लिया और किसी तरह स्थिति को संभाला। घटना के बाद डॉक्टर राकेश लिल्हारे ने डोलरिया थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। सवाल यह है कि क्या अब स्वास्थ्य कर्मी भी अपने काम के दौरान सुरक्षित नहीं हैं? Post Views: 205 Please Share With Your Friends Also Post navigation फ्रेंड को लेकर बाथरूम तक पहुंचा झगड़ा: रायपुर में 6 लड़कियों ने की युवती की पिटाई, कैश और ज्वेलरी भी ले गईं CG NEWS : ट्यूशन में अकेला बुलाकर छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, परिजनों ने शिक्षक को जमकर पीटा