रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम के समापन समारोह में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा कि मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से अगले चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से ‘लाल आतंक’ का खात्मा हो जाएगा। बस्तर की समृद्ध जनजातीय संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए आयोजित इस भव्य समारोह में उन्होंने नक्सलवाद पर सीधा हमला बोला और क्षेत्र की खुशहाली का संकल्प दोहराया। आदिवासियों की विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, इस साल ‘बस्तर पंडुम’ को बस्तर के उत्सव के रूप में मनाया गया, लेकिन मैं पीएम मोदी का संदेश लेकर आया हूं। अगले साल हम बस्तर पंडुम को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे। देश के हर आदिवासी जिले से कलाकार यहां आएंगे। इतना ही नहीं, इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में मौजूद सभी देशों के राजदूतों को बस्तर लाया जाएगा। भाजपा सरकार बस्तर की परंपराओं, संस्कृति और आदिवासी बच्चों की कला को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगी। 12 मार्च से शुरू हुए इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग ने 5 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो बस्तर के इतिहास में पहला इतना बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम है। शाह ने बताया कि यह पंडुम स्थानीय कला, पारंपरिक लोककलाओं, शिल्प, तीज-त्योहारों, खान-पान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेशभूषा, आभूषण, वाद्य यंत्रों, गीत-संगीत, व्यंजनों और पेय पदार्थों को उनके मूल रूप में संरक्षित और संवर्धित करने का माध्यम बनेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बस्तर पंडुम न केवल सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह क्षेत्र के विकास और नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। Post Views: 187 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News: गुमास्ता लाइसेंस के लिए मांगी 5 हजार की रिश्वत, दो संविदा कर्मचारी बर्खास्त, श्रम उप निरीक्षक सस्पेंड सेक्स सीडी कांड : सीबीआई की रिवीजन पिटीशन पर 7 मई को होगी सुनवाई, चार लोगों पर आरोप हुए तय