रायपुर : महादेव बेटिंग एप घोटाले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई के एफआईआर दर्ज करने के बाद सूबे की राजनीति गरमा गयी है। बुधवार को महादेव ऐप मामले में हुए एफआईआर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार सहित सीबीआई पर सवाल उठाये। उन्होने कहा कि….शुभम सोनी के आरोप पर मुझ पर एफआईआर हो सकती है, तो मैं भी आरोपी लगा रहा हूं कि मोदी-शाह-विष्णुदेव साय के संरक्षण में महादेव एप चल रहा है। क्या सीबीआई इस पर जांच और कार्रवाई करेगी ? बघेल ने आरोप लगाया कि ये सारी रचना इस प्रकार रची जा रही है कि भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जा सके।

गौरतलब है कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में सीबीआई ने अपनी जांच बढ़ाते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीबीआई में अपराध दर्ज होने के बाद सूबे की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जहां सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर पलटवार किया था। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करने के साथ ही एक्स पर बैक टू बैक 4 पोस्ट करते हुए इस पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाये। बुधवार को महादेव ऐप मामले में सीबीआई की कार्रवाई पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार में महादेव बैटिंग एप मामले में 74 से अधिक एफआईआर 200 से अधिक गिरफ्तारी हुई थी।

उसके बाद ईडी आई, उसने अपना काम किया। सरकार बदलने के बाद ईडी ने ईओडब्लू को केस सौंपा और ईओडब्लू ने सीबीआई को केस सौंप दिया। अब सीबीआई ने मुझे आरोपी बनाया है। यह एफआईआर 18 दिसंबर 2024 की है। भारत सरकार के पास कोई कानून नहीं है। बघेल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 1867 गैम्बलिंग एक्ट यानी अंग्रेजों के जमाने का कानून है। ऐसे में केंद्र सरकार ऑनलाइन गेम को लीगल मानती है या इनलीगल ? लीगल मानती है तो प्रोटेक्शन मनी का सवाल नहीं उठता। अगर इनलीगल है तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं ? चुनाव के ठीक पहले शुभम सोनी का वीडियो वायरल हुआ था। पहले होटल में असीम दास की गिरफ्तारी होती है और वीडियो भाजपा दफ्तर से जारी होता है।

शुभम सोनी दुबई में काउंसलिंग के ऑफिस में जाकर बयान दिया। आखिर उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ? कांसूलेट कहता है शुभम के बयान की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। भूपेश बघेल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उन्हे गिरफ्ातर करना चाहती है। इसी लिए ये सारी कार्रवाई की जा रही है। उन्होने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि….शुभम सोनी के आरोप पर मुझ पर एफआईआर हो सकती है, तो मैं भी आरोपी लगा रहा हूं कि मोदी-शाह-विष्णुदेव साय के संरक्षण में महादेव एप चल रहा है। क्या सीबीआई इस पर जांच और कार्रवाई करेगी ? बघेल ने आरोप लगाया कि ये सारी रचना इस प्रकार रची जा रही है कि भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जा सके। उन्होने आगे लिखा कि….भूपेश बघेल न पहले डरा था, न अब डरेगा, मैने पहले भी गिरफ्तारी दी थी,हम भागने वालों मेें से नही है। सत्य के मार्ग पर चल रहे थे और आगे भी चलते रहेंगे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!