कोयला घोटाले में ED ने 9 और लोगों को बनाया आरोपी ….कांग्रेस लीडर सहित इन सभी का नाम शामिल… जाने कैसे हुआ खुलासा?

कोयला घोटाले में ED ने 9 और लोगों को आरोपी बनाया है। ईडी ने आज जो पूरक चालान पेश किया है, उसमें 9 अन्य लोगों के भी नाम है। जिसमें आरोपी IAS रानू साहू के पति IAS जयप्रकाश मोर्य का भी नाम हैं। चालान में कहा गया है कि आईएएस जयप्रकाश मोर्य को घोटाले की जानकारी थी और वो साथ मिलकर काम किया करते थे।

जिन लोगों का पूरक चालान में नाम है उसमें आईएएस जयप्रकाश मौर्य, हेमंत जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, एडवोकेट पीयूष भाटिया, जोगिंदर सिंह, कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल, शेख मोइनुद्दीन कुरैशी, पारिख कुर्रे और राहुल सिंह शामिल हैं।

पूरक चालान में कहा गयाहै कि हेमंत और वीरेंद्र अवैध कोल लेवी किया करते थे, जबकि पारिख और राहुल सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर इस घोटाले में शामिल थे। वहीं रामगोपाल अग्रवाल, पीयूष भाटिया और जोगिंदर सिंह भी इस घोटाले में अलग-अलग तरीके से शामिल थे।

इन 9 लोगों को बनाया गया आरोपी

ईडी ने पूरक चालान में जिन 9 लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

आईएएस जयप्रकाश मौर्य: रानू साहू के साथ मिलकर अवैध वसूली में भूमिका निभाने का आरोप।
हेमंत जायसवाल और वीरेंद्र जायसवाल
एडवोकेट पीयूष भाटिया
कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल
कोयला फर्म के मालिक जोगिंदर सिंह
शेख मोइनुद्दीन कुरैशी
पारिख कुर्रे
राहुल सिंह
क्या है पूरा मामला?

छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन से जुड़ी इस कथित अवैध वसूली का मामला काफी समय से चर्चा में है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, इस घोटाले के तहत कोल ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारियों से अवैध रूप से वसूली की जाती थी और इस राशि का उपयोग राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित करने में किया जाता था।

कैसे हुआ खुलासा?

ईडी और आयकर विभाग की संयुक्त जांच के दौरान इस पूरे घोटाले की परतें खुलीं। जांच में सामने आया कि कोल परिवहन से अवैध रूप से करोड़ों रुपये की उगाही की गई। इस पूरे मामले में कई बड़े अधिकारियों और राजनेताओं की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!