तापमान में वृद्धि:रायगढ़, मुंगेली में पारा 41 डिग्री के पार ….जारी रहेगा तापमान बढ़ने का सिलसिला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही अप्रैल मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही अप्रैल मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च को तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 62 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर के बीच सक्रिय है, लेकिन इसका छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसी वजह से 28 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।

छत्तीसगढ़ में मार्च सीजन में पहली बार 7 शहरों में गर्मी दर्ज हुई है। रायगढ़, मुंगेली में पारा 41 डिग्री के पार पहुुंच गया है। राजनांदगांव, बेमेतरा में पारा 41 डिग्री और रायपुर, बिलासपुर में 40 डिग्री और अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

जारी रहेगा तापमान बढ़ने का सिलसिला

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि 30 मार्च को हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा। अगले दो दिनों में मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहने का अनुमान है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!