रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीबीआई की छापेमार कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच, राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जांच एजेंसियों के जरिए परेशान करना निंदनीय है। यह केवल उनकी छवि खराब करने की एक नाकाम कोशिश है। सिंहदेव ने आगे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को सही तरीके से चलाने में असमर्थ साबित हो रही है। जनता से जुड़े असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां की जा रही हैं। बता दें कि सीबीआई की इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। वहीं, भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसियां अपने तरीके से काम कर रही हैं और इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। Post Views: 196 Please Share With Your Friends Also Post navigation अमानवीयता की हदें पार:गर्भवती गौ माता की पिट – हत्या बीएड की अनिवार्यता को लेकर होगी सुनवाई