प्रधान आरक्षक ने धमकी देकर मांगी रिश्वत, त्रस्त किसान का पेड़ पर फांसी लगाकर दी अपनी जान

बेमेतरा। ग्राम नेवसा निवासी कुमार साहू ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के बाद उग्र गांववाले उसके शव के साथ अस्पताल पहुंचे और पीएम के पहले थाना में धरने पर बैठ गए। युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए साहू समाज के लोगों ने कहा कि उसे प्रताडि़त किया गया। उससे थाना में जांच अधिकारी ने 25 हजार नगदी एवं दो क्विंटल अरहर की मांग की गई। तरह-तरह की धमकी दी गई, जिससे वह यह कदम उठाने मजबूर हुआ।

ग्राम नेवसा के पचास लोगों ने थाना में जो लिखित आवेदन दिया है उसमें लिखा है कि मृतक कुमार साहू पिता रुंगू राम साहू एक किसान था। उसके द्वारा वर्ष 2023-24 में गांव के अन्य किसानों की तरह जित्तू साहू पिता खम्हन साहू के पास धान विक्रय किया गया था। उसी की राशि मांगने 14 मार्च को जित्तू साहू के घर गया था। जिस पर जित्तू साहू एवं उनके परिवार के सदस्य उसे घर के अंदर ले जाकर अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट किए। उसके बाद उल्टे कुमार साहू के खिलाफ छेड़छाड़, चोरी की झूठी शिकायत कर दिए।

इस शिकायत पर नवागढ़ थाना के प्रधान आरक्षक प्रकाश राजपूत ने कुमार साहू से 25 हजार रूपए व दो क्विंटल अरहर की मांग किया जिसे नहीं देने पर उसे परेशान किया, जबकि मृतक ने धान की राशि दिलाने के संबंध में थाना में आवेदन दिया गया जिसे नहीं सुना गया। ग्रामवासियों ने अपने आवेदन में मृतक को परेशान करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!