पटना. बिहार में आज शनिवार (15 मार्च) को भी कई इलाकों में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया . सियासी गलियारों में भी होली का खुमार छाया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी शनिवार (15 मार्च) को होली मनाई. इस मौके पर उनके सरकारी आवास पर उनके चाहने वाले और कार्यकर्ता मौजूद रहे. तेज प्रताप यादव ने खेली कुर्ता फाड़ होलीइस मौके पर तेज प्रताप यादव ने होली के गीत गाए और कुर्ता फाड़ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने कई कार्यकर्ताओं के कुर्ते भी फाड़ा और लगातार रंग अबीर से कार्यकर्ताओं को सराबोर करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने बिहार वासियों को होली की शुभकामना भी दी और कहा की कुर्ता फाड़ होली ही असली होली है. इसी दौरान तेज प्रताप लालू यादव के स्टाइल में ही एक पुलिसकर्मी को बुलाते हैं और उसे नाचने के लिए कहते हैं. ‘ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे’जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ सुना जा सकता है कि विधायक तेज प्रताप कैसे सिपाही को आवाज देकर बुलाते हैं, ऐ सिपाही, ऐ दीपक… फिर उस सिपाही से कहते हैं, एक गाना बजाएंगे तुमको उस पर ठुमका लगाना है. ये सुन कर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. इसके बाद तेज प्रताप कहते हैं, ‘बुरा ना मानो होली है, अगर ठुमका नहीं लगाए तो सस्पेंड कर दिए जाओगे’. तेज प्रताप के कहने पर सिपाही ने सबके सामने ठुमका भी लगाया और तेज प्रताप ने खुद गाना गाया. तेज प्रताप यादव का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Post Views: 290 Please Share With Your Friends Also Post navigation 8 दिन के बजाय 9 दिन के होंगे चैत्र नवरात्री…देखे कब से कब तक होगी चैत्र नवरात्रि बलूच लिबरेशन आर्मी को बड़ा झटका:BLA चीफ बशीर जेब की गोली मारकर हत्या