रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रिलिम्स परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 246 पदों पर भर्ती होनी है। प्रिलिम्स परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में से 3737 उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। मेंस परीक्षा का आयोजन 26 से 29 जून 2024 तक था। परीक्षा: CGPSC प्रिलिम्स 2024– कुल पद: 246– मेंस के लिए चयनित अभ्यर्थी: 3737– मेंस परीक्षा तिथि: 26 से 29 जून 2024 अभ्यर्थी अपना परिणाम CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। Post Views: 232 Please Share With Your Friends Also Post navigation गेवरा खदान में ग्रामीणों का हड़ताल, SECL के खिलाफ आक्रोश.. न्यायालय का बड़ा फैसला,बलात्कार के दोषियों को 20 साल की होगी सजा..