बिलासपुर। जिले में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तखतपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर बाघ ने दहशत फैला दी है। हाल ही में तखतपुर सर्किल के कुआं खार में बाघ ने एक गाय को अपना शिकार बनाया, जिसका वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। यह वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसमें बाघ को गाय पर हमला करते और उसे शिकार बनाते हुए साफ देखा जा सकता है। घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग की टीम को इस खूंखार बाघ को पकड़ने के लिए लगाया गया है, लेकिन अभी तक विभाग को कोई सफलता नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार, टीम ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और बाघ को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बिलासपुर में बाघ के आतंक की चर्चा जोरों पर है। Post Views: 220 Please Share With Your Friends Also Post navigation विधवा भाभी की गला घोंटकर किया हत्या और आरोपी देवर फरार … किसानों को ठग रहे मामा-भांजी दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..