मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बोलेरो कार नहर में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकाल लिया है लेकिन सवारी के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। कार में कितने लोग सवार थे और कहां है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल कार सवारों के भी नहर में बह जाने की आशंका है। पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है। दरअसल भितरवार–करहिया रोड पर स्थित हरसी हाई लेवल नहर में एक बोलेरो कार गिर गई। नहर में पानी के तेज बहाव में देर रात बोलेरो कार गिर गई। हादसे की सूचना पर करहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी खुद पानी के बीच उतरे। जेसीबी (JCB) मशीन की मदद से बोलेरो कार को नहर से बाहर निकाला गया। कार में सवार लोगों की पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है। कार सवार लोगों को पुलिस खोजने का प्रयास कर रही है। कार का भिंड (पासिंग) जिले का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। मामला करहिया थाना क्षेत्र का है। Post Views: 231 Please Share With Your Friends Also Post navigation जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप.. दिनदहाड़े उठाईगिरी : पीडीएस ट्रांसपोर्टर से 1.5 लाख की लूट, मौके पर पहुंची पुलिस…