सूरजपुर। एक लंबे समय के बाद कोयलांचल बिश्रामपुर में कोयला मजदूर सभा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। श्रमिक नेता और महामंत्री नाथूलाल पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में SECL के 13 एरिया के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कंपनी स्तर के JCC सदस्य और वेलफेयर सेफ्टी के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष रेशमलाल यादव ने कहा कि जिम्मेदार पदाधिकारी संगठन के साथ साथ मजदूर हित में कार्ययोजना बनाकर आगे बढ़ें। लगभग 3 साल के बाद आयोजित इस कामकाजी बैठक में सभी वक्ताओं ने संगठन हित में सदस्यता के मुद्दे को लेकर प्रमुखता से रखा। वहीं दूसरी तरफ महामंत्री नाथूलाल पाण्डेय ने 44 मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मजदूरों की समस्याओं को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सदस्यता को लेकर सभी सदस्यों से आग्रह किया कि कि मजदूर साथियों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनें। श्रमिक हित में स्वास्थ्य, पदोन्नति, वेतन, रोजगार और चिकित्सा सुविधा सहित 44 आवश्यक मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित में काम करना कोयला मजदूर सभा HMS की परंपरा रही है। मजदुरों के हित की सदैव रक्षा करना और उनका अधिकार दिलाने की सोच ही HMS को मजबूत बनाता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी श्रेष्ठ कार्य करते हुए अपना विकल्प करने का प्रयास जारी रखें। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोयला मजदूर सभा श्रमिकों के हित में अपने संघर्ष को और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने के तैयार एवं तत्पर है। इस बैठक में सैंकड़ों की संख्या में HMS के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। Post Views: 206 Please Share With Your Friends Also Post navigation दूसरे के जमीन को अपना बताकर 20 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.. टीचर ने की स्टूडेंट की किया हत्या, लिव-इन में रहते थे दोनों, मिली थी अधजली लाश..