कोरबा : जिल में UPI पेमेंट से ठगी का मामला आया सामने आया है। कपड़ा व्यापारी से कपड़ा खरीद फर्जी यूपीआई पेमेंट कर तीन युवकों ने साढ़े 4 हजार रुपए की ठगी की, और मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला दर्री थाना अंतर्गत का है। यहां अयोध्यापुरी के प्रेमनगर चौक के पास सड़क किनारे कपड़ा दुकान लगाने वाले सिद्धार्थ साहू के पास बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। उन्होंने साढ़े 4 हजार रुपए के कपड़े लिए और मोबाइल से यूपीआई पेमेंट करने की बात कही। उनमें से एक युवक ने अपने जेब से निकालकर फर्जी यूपीआई पेमेंट किया और उसे दिखा जाने लगे। दुकान संचालक ने अपने मोबाइल पर देखा तो उसमें पेमेंट का मैसेज नहीं आया। संचालक ने युवकों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे मौके से फरार हो चुके थे। Post Views: 200 Please Share With Your Friends Also Post navigation तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से उछलकर सड़क पर गिरा युवक, पहिए से कुचला सिर मौके पर ही युवक की मौत….. बड़ी खबर : आयुष्मान में तय पैकेज से ज्यादा रकम की मांग करने वालों पर होगी कार्यवाही..