दुर्ग। भिलाई नगर निगम के गौतम नगर क्षेत्र में पीलिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक यहां पीलिया के 9 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 22 अन्य लोगों में इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम ने संक्रमण को रोकने के लिए वार्ड में सर्वे और घर-घर जांच अभियान शुरू किया है। स्वास्थ्य विभाग के सर्वेक्षण में पाया गया कि दूषित पेयजल के कारण पीलिया का संक्रमण फैल रहा है। एक-एक घर से तीन-तीन लोगों में पीलिया की पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वार्ड 42 गौतम नगर के पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब यहां जलजनित बीमारियों का प्रकोप फैला है। इससे पहले भी डायरिया का संक्रमण हो चुका है, जिसमें कई लोग बीमार हुए थे और अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। उन्होंने कहा कि दूषित पानी की समस्या को लेकर निगम को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। निगम और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई-पीलिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए भिलाई नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की है। टीमें वार्ड में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही हैं और पानी के नमूने एकत्र कर रही हैं। साथ ही, लोगों को पीलिया से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पीलिया से बचाव के टिप्स-साफ और उबला हुआ पानी पिएं। सड़क किनारे बिकने वाले खुले पेय पदार्थों और भोजन से परहेज करें। हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, खासकर खाने से पहले और शौच के बाद। पीलिया के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। निगम ने जारी किया अलर्ट-भिलाई नगर निगम ने गौतम नगर क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। निगम ने लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और दूषित पानी का उपयोग न करें। साथ ही, पीलिया के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। Post Views: 194 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़: सूने मकानों से सोने चांदी चोरी करने और खपाने के आठ आरोपी गिरफ्तार.. साइबर ठगी पर पुलिस का बड़ा एक्शन :10 म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 2.88 करोड़ रुपये की ठगी का हुआ खुलासा…