दर्जन भर छात्राओं को निशुल्क वितरित की गई साइकिल लखनपुर/ दिनेश बारी – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगला लखनपुर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने दर्जन भर छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने माथे पर तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया और सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक राजेश अग्रवाल ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया और कक्षा नवमीं की छात्राओं को साइकिल वितरित की। विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती सायकिल योजना छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपनी अभिरुचि के आधार पर आगे की तैयारी करने की सलाह दी। कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष लखनपुर दिनेश साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सत्यनारायण साहू, नागेंद्र प्रताप सिंह, सरपंच कामेंद्र राजवाड़े, प्राचार्य पी एन सिंह सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। साइकिल वितरण के बाद परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। Post Views: 312 Please Share With Your Friends Also Post navigation झन करव इनकार हमर सुनो सरकार थीम पर निकाली रैली शराबमुक्त गाँव पूरे देश और छत्तीसगढ़ के लिये उदाहरण है – डॉ सत्यजीत साहू