रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऐश्वर्या एम्पायर बी-2 में 11वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान डी.डी. नगर निवासी आहाना जैन (पिता- मनोज जैन) के रूप में हुई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हादसा, आत्महत्या या हत्या थी। पुलिस CCTV फुटेज की पड़ताल कर रही है और मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि बिल्डर ने करोड़ों रुपये में फ्लैट बेचे, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य अधूरा होने के बावजूद फ्लैट्स की बिक्री की गई, जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। यह भी सवाल उठ रहा है कि आहाना वहां रहती थी या किसी से मिलने गई थी। पुलिस मृतका के परिवार और सोसायटी के निवासियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे का सच सामने आ सके। इस हादसे ने बिल्डर की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। Post Views: 261 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG तीन बदमाश गिरफ्तार : महिला को बंधक बनाकर 21 लाख लूटने वाला निकला परिचित, सीसीटीवी में हुआ था कैद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीएम साय को पत्र लिखकर दंतेवाड़ा एएसपी, टीआई और 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग जाने क्या है पूरा मामला