उदयपुर: महिलाओं के लिए अच्छी खबर! अब उन्हें स्त्री रोग से जुड़ी समस्याओं के लिए विशेषज्ञ परामर्श के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। माँ नौ दुर्गा हेल्थ क्लिनिक, उदयपुर में अंबिकापुर ओजस हॉस्पिटल एवं मिशन हॉस्पिटल की पूर्व अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कंचन माझी हर महीने के दूसरे रविवार को ओपीडी के लिए उपलब्ध रहेंगी। इस माह यह ओपीडी 09 फरवरी 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी, जहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक डॉ. कंचन माझी महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करेंगी। किन रोगों का इलाज मिलेगा? डॉ. कंचन माझी निम्नलिखित समस्याओं का इलाज करेंगी—✔ महिलाओं में होने वाली कमजोरी और श्वेतप्रदर का इलाज✔ पीसीओडी और अनियमित माहवारी का उपचार✔ बांझपन और किशोरियों की माहवारी संबंधी समस्याओं का निदान✔ गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच एवं परामर्श रजिस्ट्रेशन एवं संपर्क रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द संपर्क करें:📞 8770501252, 8839003200, 8839006800 माँ नौ दुर्गा हेल्थ क्लिनिक में आयोजित इस विशेष ओपीडी का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य का संपूर्ण ध्यान रखें! Post Views: 242 Please Share With Your Friends Also Post navigation अमेरा खदान से कोयला की अफरा-तफरी: ट्रक चालक और मालिक पर FIR दर्ज त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 प्रथम चरण आज अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर में होगा मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी तैयारियां पूर्ण सुबह 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक होगा संपन्न