पप्पू जायसवाल / सूरजपुर, 03 जनवरी 2024: महिला एवं बाल विकास मंत्री और सक्ती जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सक्ती जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का आकलन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री महोदया ने कलेक्टर परिसर में पूर्व में अपने द्वारा किए गए पौधारोपण का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पौधों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के लिए हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, श्री कृष्णकांत चंद्रा, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा, और जनप्रतिनिधियों व जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। श्रीमती राजवाड़े ने जिले के समग्र विकास के लिए अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान किया। Post Views: 215 Please Share With Your Friends Also Post navigation जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी को सुनाई दोहरी आजीवन कारावास की सजा थाना सूरजपुर पुलिस ने 155 नशीले इंजेक्शन के साथ महिला को किया गिरफ्तार