उदयपुर। 07 जनवरी 2025, मंगलवार को शहर में तृतीय श्री श्याम गुणगान का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे शिव मंदिर से विशाल निशान यात्रा के साथ होगी, जो नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। सायं 5:30 बजे पूज्यनीय पप्पू महाराज जी के पावन सानिध्य में बाबा श्याम की पूजा-अर्चना का शुभारंभ होगा। इसके बाद भव्य कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बाबा श्याम का अलौकिक दरबार, सुरेश राजस्थानी (रायपुर) द्वारा मनमोहक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग और श्याम रसोई मुख्य आकर्षण रहेंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक विनय अग्रवाल (रायपुर), सुरेश राजस्थानी (रायपुर), साक्षी अग्रवाल (जयपुर) और ऋतुराज (कोरबा) अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम के भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। आयोजनकर्ताओं श्यामदिवाने (भगवाधारी) ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। Post Views: 401 Please Share With Your Friends Also Post navigation मौत के मुहाने से वापस: जूटमिल पुलिस ने बचाई युवक की जान, जिंदगी है अनमोल जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी को सुनाई दोहरी आजीवन कारावास की सजा