रायगढ़, 01 जनवरी: जूटमिल थाना क्षेत्र में आज शाम एक अज्ञात युवक द्वारा आत्महत्या के इरादे से विद्युत पोल पर चढ़ने की घटना सामने आई। लेकिन जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से युवक को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना रायगढ़-उड़ीसा रोड स्थित केआईटी कॉलेज के सामने की है, जहां 32 वर्षीय युवक उत्तम मांझी, निवासी पोटिया (धरमजयगढ़), आत्महत्या के इरादे से पोल पर चढ़ गया। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को जैसे ही घटना की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग टीम को मौके पर रवाना किया और खुद भी वहां पहुंचे। सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन भीड़ और पुलिस की समझाइश के बावजूद युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विद्युत विभाग से तुरंत विद्युत प्रवाह बंद कराया और नगर निगम से क्रेन मंगवाई। आरक्षक तरुण महिलाने और धनेश्वर उरांव ने क्रेन की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। उनकी सतर्कता और टीमवर्क से युवक की जान बचाई जा सकी। पुलिस की त्वरित सूझबूझ का नतीजा थाने लाकर युवक को न केवल समझाइश दी गई, बल्कि घटना के पीछे की वजह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक गिरधारी साव, आरक्षक तरुण महिलाने और धनेश्वर उरांव शामिल थे, ने इस सफल रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई। जिंदगी है अनमोल जूटमिल पुलिस ने अपनी कार्रवाई से यह संदेश दिया कि जीवन अनमोल है और हर परिस्थिति का समाधान संभव है। समाज में पुलिस के इस मानवीय पहलू की सराहना हो रही है। यह घटना पुलिस के उस कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील पक्ष को उजागर करती है, जो हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और उनके जीवन की रक्षा को प्राथमिकता देता Post Views: 263 Please Share With Your Friends Also Post navigation तालाब में मिली मोटरसाइकिल सवार की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस ने शव और मोटरसाइकिल को तालाब से निकाला, जांच जारी उदयपुर में 7 जनवरी को भव्य श्री श्याम गुणगान का आयोजन