सरगुजा (01 जनवरी 2025):सरगुजा जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। हालिया कार्रवाई में थाना कोतवाली पुलिस ने 1200 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स और 15 नशीली कफ सिरप बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 33,000 रुपये आंकी गई है। इस मामले में खैरुल अंसारी (उम्र 29 वर्ष, निवासी मायापुर, थाना अंबिकापुर) को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई का विवरण:दिनांक 31 दिसंबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मायापुर का खैरुल अंसारी नशीले पदार्थों की बिक्री के लिए बौरी बांध तालाब के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को बैग के साथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान खैरुल संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बैग की तलाशी लेने पर 1200 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स और 15 कफ सिरप बरामद हुए। पूछताछ में खैरुल ने अवैध नशीले पदार्थ बेचने की योजना स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका:इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक विवेक राय, रमन मंडल, नितिन सिन्हा, शिव राजवाड़े और मंटू गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही। सरगुजा पुलिस की अपील:पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशीले पदार्थों की तस्करी या उपयोग की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज से इस बुराई को खत्म किया जा सके। Post Views: 371 Please Share With Your Friends Also Post navigation सुखमय जीवन की कामना के साथ शिक्षक श्री श्यामलाल ठाकुर को दी गई भावभीनी विदाई, छात्रों ने अतिथियों के साथ किया सामूहिक न्योता भोज का आयोजन तालाब में मिली मोटरसाइकिल सवार की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस ने शव और मोटरसाइकिल को तालाब से निकाला, जांच जारी