पप्पू जायसवाल / सूरजपुर

सूरजपुर, 01 जनवरी 2025। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला, रामानुजनगर के शिक्षक श्री श्यामलाल ठाकुर को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्राथमिक, माध्यमिक, और कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से एक विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

शिक्षकीय सेवा के 42 वर्ष पूरे कर विदाई

श्री ठाकुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 2 फरवरी 1983 को सहायक शिक्षक के रूप में सेवा प्रारंभ की और 42 वर्ष, 10 माह, और 27 दिन की शिक्षकीय सेवा पूरी कर सेवानिवृत्ति प्राप्त की। उन्होंने कहा, “इस लंबे सेवा काल में मुझे छात्रों, पालकों, ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भरपूर स्नेह और सहयोग मिला। पूरे सेवाकाल में मैं विद्यार्थी ही बना रहा।”

सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार साहू ने अपने संबोधन में श्री ठाकुर के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा, “श्री ठाकुर सर कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक रहे हैं, जिनका शिक्षा और छात्रों के प्रति समर्पण अनुकरणीय है।”

सहकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

बीपीओ साक्षर भारत श्री रविंद्रनाथ तिवारी ने श्री ठाकुर के योगदान की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। व्याख्याता श्री हरेकृष्ण उपाध्याय ने कहा, “43 साल का निर्विवाद और गरिमामय सेवा काल एक बड़ी उपलब्धि है, जो बहुत कम लोगों को प्राप्त होता है।” ग्राम पंचायत रामानुजनगर की सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह और संकुल प्राचार्य श्री कामता प्रसाद प्रजापति ने उनसे समय-समय पर स्कूल और संकुल में आकर मार्गदर्शन देने का आग्रह किया।

छात्रों और शिक्षकों ने साझा किया भोजन का आनंद

कार्यक्रम के उपरांत छात्रों ने खीर, पूड़ी, सेवई, पापड़, और सलाद के साथ न्योता भोजन का आनंद लिया।

इस अवसर पर प्रमुख शिक्षकों में श्रीमती रेनू साहू, श्रीमती प्रिया पांडे, श्री नरेंद्र पटेल, श्रीमती गुड्डी राही, श्रीमती निशा चौबे, प्रधान पाठक राम सिंह, श्री मंसूर अहमद, श्रीमती ममता पटेल, श्री आनंद साहू, श्री कृष्णचंद्र दुबे सहित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी व्याख्याता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन और समापन

कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक सुल्तान खान ने किया और आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक जयप्रकाश बरेठा ने किया।

शिक्षक श्री ठाकुर को उनकी सेवाओं और समर्पण के लिए शाला परिवार द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!