सम्भागीय संयोजक राजू सोनी की उपस्थिति में जनपद पंचायत उदयपुर में आयोजित बैठक जनपद पंचायत उदयपुर के प्रांगण में छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संभागीय संयोजक राजू सोनी की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया। प्रमुख समस्याओं में शामिल हैं: वेतन का समय पर भुगतान न होना। खराब गुणवत्ता की साड़ी का वितरण। मातृत्व वंदन योजना की राशि वर्ष 2017 से लंबित। मोबाइल भत्ता न मिलना। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी। ईंधन राशि का भुगतान न होना। संघ के संभागीय संयोजक राजू सोनी ने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को आश्वासन दिया कि वे महिला एवं बाल विकास मंत्री से मिलकर इन समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हो रहा है। उन्होंने सरकार की उन पहलों की सराहना की जो महिला सशक्तिकरण और बच्चों के पोषण में सुधार के लिए लागू की गई हैं। उन्होंने प्रमुख मांगों पर भी चर्चा की, जिनमें शामिल हैं: कार्यकर्ताओं को तृतीय श्रेणी और सहायिकाओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के समान वेतन। दोनों के लिए ₹10 लाख का बीमा। भविष्य निधि की कटौती। पर्यवेक्षक पद पर कार्यकर्ताओं की पदोन्नति। सहायिकाओं की कार्यकर्ता पद पर पदोन्नति। वेतन का भुगतान हर माह की 5 तारीख तक निजी खाते में। राजू सोनी ने कहा कि नारी शक्ति देश और समाज की रीढ़ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने इस दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं और भविष्य में कार्यकर्ताओं की सभी मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। बैठक को जिला अध्यक्ष भुवनेश्वरी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बेन, सच्ची प्रीति सिंह ने भी संबोधित किया और समस्याओं पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनसा यादव, बीके सिंह, सुचिता, कमलावती, सीता दास, सोनमती, कौशल्या, बिरंचि, सुमन, गायत्री और उदयपुर ब्लॉक की बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और सहायिकाएं उपस्थित रहीं। Post Views: 348 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर विधायक निवास में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का 166वां संस्करण सुना गया छत्तीसगढ़ के सबसे अनूठा गांव रामनगर सामाजिक सौहाद्र की मिसाल, गांव बसाने वालों को देव मानकर पूजा अर्चना