दिनेश बारी लखनपुर / 29 दिसंबर 2024 लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में 29 दिसंबर को दोपहर लगभग 2 बजे एक घर में आग लगने से 50 वर्षीय महिला बुधियारो बाई गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफरमौके पर पहुंचे डायल 112 के आरक्षक श्याम सुंदर और चालक हर्ष मानिकपुरी ने घायल महिला को लखनपुर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आग लगने के कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटीमहिला के घर में आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। हमारी टीम इस घटना पर नजर बनाए हुए है। मामले की आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें। Post Views: 257 Please Share With Your Friends Also Post navigation अवैध गमला भट्ठा में मजदूर दंपति की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी लखनपुर विधायक निवास में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का 166वां संस्करण सुना गया