दिनेश बारी लखनपुर / 29 दिसंबर 2024 सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम पलगड़ी में एक अवैध गमला भट्ठे में मजदूर दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान कलिंदर अगरिया (30 वर्ष) और उनकी पत्नी सुंदरी अगरिया (25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तिरपाल तंबू में सोने के दौरान हुई मौतमृतक दंपति गांव के गमला भट्ठे में पिछले दो महीनों से ईंट बनाने का काम कर रहे थे। 28 दिसंबर की रात, वे अपने दोनों बच्चों हीरालाल (12 वर्ष) और मोतीलाल (8 वर्ष) को घर में छोड़कर तिरपाल तंबू में सोने गए। अगली सुबह जब बच्चे उन्हें उठाने पहुंचे, तो उन्होंने अपने माता-पिता को मृत पाया। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाईघटना की सूचना मिलते ही दारिमा और लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच के आधार पर मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होंगे। अवैध गमला भट्ठों का संचालन जारीग्राम पलगड़ी में पिछले दो वर्षों से अवैध गमला भट्ठों का संचालन हो रहा है। इन भट्ठों में अवैध कोयले का उपयोग कर ईंट बनाई जाती है, जिसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। प्रशासन की नजरअंदाजी के चलते ये भट्ठे शासकीय भूमि पर भी संचालित हो रहे हैं। सख्त कार्रवाई की मांगग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध गमला भट्ठों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और इनसे जुड़े बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही और मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारफिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले में आगे की जांच जारी है। Post Views: 277 Please Share With Your Friends Also Post navigation ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, दो युवकों की जलकर मौत देखिए खौफनाक वीडियो आया सामने घर में आग लगने से 50 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलसी, जिला अस्पताल रेफर