छत्तीसगढ़ में पहली बार पुल-पुलिया की जगह एम्बुलेंस सेवा को दी प्राथमिकता

ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस समारोह में जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, सरपंच ललिता रोहित टेकाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह और अखंड विधायक सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी, सरस्वती और डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।


मुख्य अतिथि और जनप्रतिनिधियों का संबोधन

पूर्व विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव:
“ग्राम पंचायत रामनगर ने जिस दूरदर्शिता के साथ यह कदम उठाया है, वह अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणादायक है। एम्बुलेंस का सही और सुचारू संचालन चुनौतीपूर्ण है, लेकिन कार्ययोजना बनाकर इसे सफल बनाया जा सकता है।”

जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह:
“सरपंच ललिता रोहित टेकाम और उनकी पूरी टीम ने जिस सोच के साथ यह काम किया है, वह सराहनीय है। मैं उन्हें बहन कहकर संबोधित करती हूं और इस अद्वितीय कार्य के लिए बधाई देती हूं।”

मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह:
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदर्श ग्राम योजना का यह परिणाम है कि आज रामनगर पंचायत ने इस एम्बुलेंस सेवा को साकार किया। यह हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगी और सरकार की योजनाओं को धरातल पर साकार रूप देगी।”

मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह:
“सरपंच ललिता रोहित टेकाम और उनकी टीम ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए यह सेवा उपलब्ध कराई है। मैं सभी ग्रामीणों से अपील करता हूं कि वे इसी प्रकार जागरूक होकर अपने क्षेत्र के लिए काम करें।”

सरपंच प्रतिनिधि रोहित सिंह टेकाम:
“यह एम्बुलेंस सेवा वर्तमान में ग्राम पंचायत के निवासियों के लिए निःशुल्क होगी। ग्राम से बाहर के लोगों के लिए ईंधन शुल्क के साथ सेवा उपलब्ध रहेगी। भविष्य में इसे ब्लॉक स्तर पर संचालित करने की योजना बनाई जाएगी।”

सरपंच ललिता रोहित टेकाम:
“यह क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस एम्बुलेंस सेवा से महिलाओं के स्वास्थ्य और आपातकालीन परिस्थितियों में ग्रामीणों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हमारी पंचायत की यह पहल अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा बनेगी।”


समारोह और समर्पण

समारोह में सरपंच ललिता रोहित टेकाम ने एम्बुलेंस ग्रामीणों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सेवा ग्राम से अस्पताल तक निःशुल्क होगी। सचिव गोपाल राम ने आयोजन का संचालन किया और सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में उपस्थित लोग

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, अध्यक्षता सरपंच ललिता रोहित टेकाम, उप सरपंच मुनेश्वर पैकरा, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, अखंड विधायक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, पूर्व जनपद सदस्य सुमिरन सिंह, पूर्व सरपंच रोहित टेकाम, वरिष्ठ नागरिक दिलीप सिंह, अमर सिंह, रामप्रसाद पटेल, सचिव गोपाल राम, बुधमोहन सिंह, देवनद सिंह, BPM भानेश, उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ANM लक्ष्मी सिंह, धर्मपाल सिंह, अकतराम, देवचंद, अवधेश सिंह, देवतराम, अर्जुन सिंह, वीरू प्रसाद, धनेश्वर सिंह, अशोक, सुखलाल, उदय सिंह, मोती राम, तुलसी, मनुक सिंह, असंत लाल, बुधलाल, सनिहारो, सरिता, सुमरित सिंह, झिगेन बाई, शिला, तिलक राम, चंद्रमन, लोकनाथ, संतोष, रमेश, नार सिंह, फेकू राम, बजरंग, चरन सिंह, दमयंती सिंह, अंजू, गोमती, सुमरो बाई, राकेश, बिरुप्रसाद, इंद्रमणि, दीपनारायण, जयपाल, सदम, शिवकुमार, मुनेश्वर राजवाड़े, रामकरण, सिंग साय, बिक्रम, मितानिन बिरसो, सुनीता, रामबाई, मनियरो, तीजो, ठाकुर लगन, सुखनदन, सरोटिया, ग्राम पंचायत क्षेत्र के कर्मचारी, नौजवान साथी, बहन-बेटियां एवं भारी संख्या में उपस्थित महिला-पुरुष।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!