क्रांति कुमार रावत उदयपुर की रिपोर्ट उदयपुर (सरगुजा): गुरुवार रात 11.30 बजे नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर थाना से 500 मीटर की दूरी पर एक भीषण सड़क हादसे में स्वराज माजदा वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। अंबिकापुर से रायपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहा खंडा लोडकर स्वराज माजदा (वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 2154) खड़े ट्रेलर (वाहन क्रमांक सीजी 22 वाय 6404) के पीछे जा घुसा। हादसा इतना भयावह था कि माजदा का इंजन ट्रेलर के पिछले हिस्से में बुरी तरह से घुस गया, और चालक वाहन में फंसकर चिपक गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम और स्थानीय सेवाभावी लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं। 2 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनशव को निकालने के लिए दो जेसीबी और अन्य बड़े वाहनों की मदद ली गई। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद चालक के शव को वाहन से निकाला गया और 112 एम्बुलेंस की मदद से उदयपुर के मर्चरी में भेजा गया। रात 1.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जाम और भीड़ बनी परेशानीरेस्क्यू के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई। क्षेत्र में बढ़ते हादसों से दहशतदिसंबर महीने में उदयपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में हुई तीन-चार दर्दनाक घटनाओं ने लोगों को भयभीत कर दिया है। क्षेत्रवासियों ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है। Post Views: 832 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रधान पाठक स्व. श्री चंद्रभान पोर्ते को शिक्षक परिवार ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपा संवेदना राशि ग्राम पंचायत रामनगर ने खरीदी एम्बुलेंस, ग्रामीणों को किया समर्पित