विकासखंड उदयपुर के समस्त कर्मचारियों और शिक्षकों ने 29,500 रुपए की राशि जुटाकर जताया शोक उदयपुर (सरगुजा): शासकीय प्राथमिक शाला, देवललापारा के प्रधान पाठक स्वर्गीय श्री चंद्रभान पोर्ते का 15 दिसंबर 2024 को लंबी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षा जगत और विकासखंड उदयपुर के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। आज, 24 दिसंबर 2024 को, विकासखंड उदयपुर के शिक्षक परिवार द्वारा स्व. श्री पोर्ते के परिवार को श्रद्धांजलि स्वरूप एकत्रित संवेदना राशि 29,500 रुपए सौंपकर गहरी संवेदना प्रकट की गई। यह कार्यक्रम शिक्षक परिवार की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें स्व. श्री पोर्ते को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर देव सिंह करियाम, नान साय मिंज, बजरंगदास, रविंद्र ओटी, डीपी सिंह, कुंद साय टेकाम, प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने स्व. श्री पोर्ते के योगदान को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। शिक्षक परिवार ने इस अवसर पर स्व. श्री पोर्ते की स्मृतियों को नमन करते हुए शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की और उनके परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। Post Views: 395 Please Share With Your Friends Also Post navigation अंबिकापुर: व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम से हमला, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी तेज रफ्तार स्वराज माजदा ट्रेलर में घुसी, ड्राइवर की दर्दनाक मौत, दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वाहन में फंसे शव को निकाला गया