अलसुबह कार सवारों ने फेंका पेट्रोल बम, परिवार में दहशत का माहौल अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठीरमा में 23 दिसंबर की सुबह एक व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना सामने आई है। दो अज्ञात कार सवारों ने व्यापारी संजीत के घर पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। इस हमले से व्यापारी का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। पेट्रोल बम के हमले से घर में रखे सोफे में आग लग गई थी, जिसे परिवार के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने शहर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना बाकी है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और आरोपियों को कानून के कटघरे में खड़ा करती है। Post Views: 294 Please Share With Your Friends Also Post navigation वन एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: 56 नग साल चिरान कीलोड पिकअप वाहन पकड़ा, बाजार मूल्य ₹2 लाख प्रधान पाठक स्व. श्री चंद्रभान पोर्ते को शिक्षक परिवार ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपा संवेदना राशि