आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रुपए बढ़ोतरी, सहायिकाओं की सैलरी भी बढ़ गई 500 रुपए तिरुवनंतपुरम:- केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालागोपाल ने वित्त वर्ष 2026-27 का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 14,500 करोड़ रुपये के आवंटन और आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की गई है।। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन नीत दूसरी सरकार का छठा बजट पेश करते हुए बालागोपाल ने विधानसभा में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1,000 रुपये प्रति माह जबकि आंगनवाड़ी सहायकों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की घोषणा की। रसोइया कर्मचारियों के वेतन भी बढ़ोतरी उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के पूर्व शिक्षकों और साक्षरता अभियान के प्रेरकों (मोटिवेटर) के वेतन में 1,000 रुपये प्रति माह की वृद्धि जबकि विद्यालय के रसोइया कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी में 25 रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। बजट में मुख्यमंत्री की स्त्री सुरक्षा योजना के लिए 3,700 करोड़ रुपये की घोषणा भी की गई है। स्त्री सुरक्षा योजना के लिए 3,700 करोड़ रुपये बजट में मुख्यमंत्री की स्त्री सुरक्षा योजना के लिए 3,700 करोड़ रुपये की घोषणा भी की गई है। इसके अलावा, बजट में ग्रामीण रोजगार योजना के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 1,000 करोड़ रुपये के आवंटन में वृद्धि, स्कूली बच्चों सहित सभी श्रेणियों के लोगों के लिए जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा योजनाओं और कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त डिग्री शिक्षा की भी घोषणा की गई है। तटीय क्षेत्र के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये बजट में तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक क्षेत्रीय तीव्र पारगमन प्रणाली (आरआरटीएस) से संबंधित प्रारंभिक कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की गई, जिसे बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। इसमें तटीय क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। Post Views: 44 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सूखे नशे के अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा CG: वनकर्मी की बाइक हादसे का शिकार, वन आरक्षक की मौत