CG: प्रेमी ने ही हत्या कर प्रेमिका का शव हरडुवा जलाशय में फेंका, ये है पूरा मामला खैरागढ़ छुईखदान गंडई:- थाना ठेलकाडीह क्षेत्र अंतर्गत हरडुवा जलाशय में 26 जनवरी को ठेलकाडीह पुलिस को सूचना मिली कि पानी में एक युवती का शव तैरता हुआ मिला है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव के साथ ही मौके की तलाशी के दौरान पानी में कुछ दूरी पर एक कैरी बैग मिला, जिसमें आधार कार्ड, चप्पल और अस्पताल से जुड़े दस्तावेज मिले. जिससे युवती की पहचान रूपा साहू 21 वर्ष निवासी रामनगर मुक्तिधाम सुपेला भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग के रूप में हुई. परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. दस्तावेजों से हुई पहचान हत्या की पुष्टि शव का पंचनामा कर सीएचसी घुमका में पोस्टमॉर्टम कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कठोर वस्तु से सिर में आई चोटों के कारण ज्यादा खून बहने से मौत होने की पुष्टि की. इसके बाद मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई. परिजनों से पूछताछ की गई, जिसमें ये खुलासा हुआ कि युवती का काफी समय से एक युवक से प्रेम संबंध था, जो हरडुवा का ही रहने वाला था. इसके बाद पुलिस आरोपी युवक के पास पहुंची, उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई. शादी का दबाव बनाने पर प्रेमिका की हत्या एडिशनल एसपी खैरागढ़ नितेश कुमार गौतम ने युवती की हत्या का खुलासा मीडिया के सामने किया. उन्होंने बताया कि मृतका का हरडुवा निवासी आनंद वर्मा 24 वर्ष से प्रेम संबंध था. शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में पता चला कि दोनों का प्रेम संबंध पिछले 3 साल से चल रहा था. आरोपी शादी करने से इनकार कर रहा था जबकि युवती विवाह के लिए लगातार उस पर दबाव बना रही थी. आरोपी युवक अभी शादी नहीं करना चाह रहा था. जिसके बाद उसने युवती की हत्या की प्लानिंग की. हत्या कर लाश पर पत्थर बांधकर जलाशय में फेंका एएसपी ने आगे बताया 25 जनवरी को जब रूपा इसके घर पर आई. आरोपी उसे बाइक पर बिठाकर हरडुवा डैम के पास घुमाने ले गया. वहां पत्थर से वार कर युवती की हत्या की और लाश को छुपाने के लिए लाश पर पत्थर बांधकर जलाशय में फेंक दिया, लेकिन शव पानी में नहीं डूबी और ऊपर ही तैरती रही. आरोपी गिरफ्तार सबूत जब्त एएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाइक, पत्थर और आरोपी के कपड़े जब्त किए गए हैं. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. Post Views: 25 Please Share With Your Friends Also Post navigation ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा से निष्कासित, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर ऐसा क्या कह दिया CG: जिले के स्कूल में चोरी, ताला तोड़कर घुसे चोर, सरकारी दस्तावेज भी गायब