7 लोगों की जलकर मौत, गणतंत्र दिवस की सुबह थर्मोकोल गोदाम में लगी थी भीषण आग पश्चिम बंगाल :- दक्षिण 24 परगना जिले के नजीराबाद इलाके में गणतंत्र दिवस की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां एक थर्मोकोल गोदाम में लगी भीषण आग में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शुरुआत में तीन लोगों के शव बरामद किये गये थे. आसपास के लोगों ने अपने परिजनों के लापता होने की आशंका जतायी थी. सात घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू यह आग रविवार देर रात व सोमवार तड़के करीब 3 बजे नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के नजीराबाद स्थित एक थर्मोकोल गोदाम में लगी. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. नुकसान कितना हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की मौत गोदाम के कर्मचारियों ने बताया कि हादसे के वक्त उनके तीन साथी रात की शिफ्ट में काम कर रहे थे. आग लगने के बाद से ही वे लापता थे. बाद में बारुईपुर पुलिस जिले के अधीक्षक शुभेंद्र कुमार ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की थी. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी फिलहाल शवों की पहचान करने और अन्य संभावित हताहतों की तलाश में जुटे थे. जिसके बाद शाम तक चार और शव बरामद किये गये. आग कैसे लगी? स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग सबसे पहले थर्मोकोल गोदाम में लगी. कुछ ही पलों में यह पास के एक दूसरे गोदाम तक फैल गई. बताया जा रहा है कि इस गोदाम में कोल्ड ड्रिंक्स और अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था. पूरा इलाका काले धुएं की चपेट में आ गया. दमकल विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आग कैसे लगी. शुरुआती जांच से पता चलता है कि थर्मोकोल गोदाम में खाना बनाया जाता था. आशंका जतायी जा रही है कि आग वहीं से शुरू हुई होगी. Post Views: 13 Please Share With Your Friends Also Post navigation गणतंत्र दिवस पर जिला न्यायालय कोरबा में गरिमामय ध्वजारोहण CG: संबंध बनाने से किया इंकार तो बुआ ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली भतीजी को उतारा मौत के घाट, कम उम्र की युवतियों के साथ सेक्स करने की शौकीन है महिला