CG: पेमेंट लेने पहुंचे युवक पर डॉक्टर के पिटबुल ने किया हमला, अब तक 5 से ज्यादा लोगों को कर चुका घायल रायपुर:- रायपुर के अनुपम नगर में रविवार को एक बार फिर खूंखार कुत्ते ने दहशत फैला दी। डॉ. अक्षत राव के पालतू पिटबुल ने पेमेंट लेने गए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने युवक के हाथ और पैर को बुरी तरह नोच लिया, जिससे मौके पर ही जमीन खून से सन गई। यह वही कुत्ता है, जिसने दो वर्ष पूर्व एक डिलीवरी बाय, घरेलू सहायिका और ऑटो रिक्शा चालक समेत कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। जानकारी के मुताबिक दो युवक किसी बकाया भुगतान के सिलसिले में डॉ. अक्षत राव के घर पहुंचे थे। उनमें से एक युवक जैसे ही गेट के अंदर दाखिल हुआ, वहां मौजूद पिटबुल ने उस पर झपट्टा मार दिया। खून से लथपथ युवक को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद अनुपम नगर के रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। Post Views: 20 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व, केंद्र के बाहर इंतजार करते रहे बच्चे और अभिभावक गणतंत्र दिवस पर जिला न्यायालय कोरबा में गरिमामय ध्वजारोहण