CG: रिटायर्ड ASI के घर लाखों की चोरी, बेटी की शादी के लिए रखे 10 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ कोरबा:- पुलिस विभाग से रिटायर्ड एक एएसआई के घर से लाखों रूपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड एएसआई परिवार के साथ एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गये हुए थे। तभी चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर बेटी की शादी के लिए रखे 10 लाख रूपये के जेवरात और कैश की चोरी कर फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक चोरी की ये वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां के सीएसईबी कालोनी में पुलिस विभाग से एक माह पहले ही रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार का परिवार निवास करता है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड एएसआई अपनी जमा-पूंजी जोड़कर बेटी की शादी के लिए सोने-चांदी के जेवर बनवाकर रखे थे। इसी बीच पिछले दिनों परिवार में गमी होने पर रिटायर्ड एएसआई ने घर की चाबी पड़ोसी और एक रिश्तेदार को देकर गये थे। शनिवार को जब परिवार वापस लौटा, तो के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। परिवार ने जब अंदर जाकर देख तो उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से कीमती गहने गायब थे।घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। पुलिस की टीम कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। Post Views: 14 Please Share With Your Friends Also Post navigation राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु छत्तीसगढ़ के 10 जांबाज पुलिसकर्मियों को करेंगी सम्मानित CG: सीडी कांड में नया मोड़, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को करना होगा ट्रायल का सामना