CG: दिन दहाड़े चाकूबाजी से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच सरगुजा:- किसी जमाने में शांत माना जाने वाला सरगुजा संभाग इन दिनों क्राइम की घटनाओं से चर्चा में है. अंबिकापुर शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चाकूबाजी की घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. एक बार फिर सरगुजा में चाकूबाजी की घटनाएं हुई जो पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. अंबिकापुर में दिन दहाड़े चाकूबाजी शनिवार को आपराधिक किस्म के लोगों ने आपसी विवाद में युवक को चाकू मार दिया. आरोपियों ने युवक के पेट में सीधे चाकू से हमला किया. इस दौरान चाकू युवक के पेट में ही फंस गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आनन फानन में चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया. लगभग दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चाकू को निकाल लिया गया है और फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. कपड़ा बेचने वाले पर चाकू से हमला शहर के बौरीपारा निवासी रितिक जायसवाल घूम-घूमकर कपड़ा बेचने का काम करता है. रितिक शनिवार को अपने दोस्त आनंद गुप्ता के साथ चाय सिगरेट पीने के लिए शहर के चांदनी चौक पेट्रोल पंप के समीप एक दुकान में गया हुआ था. इसी दौरान तीन अन्य युवक भी दुकान में पहुंचे थे. आरोप है कि दुकान में आए युवकों ने विवाद शुरू कर दिया. आरोपी अपने साथ फाइटर और अन्य हथियार लेकर आए थे. विवाद के दौरान उनमें से एक युवक ने रितिक जायसवाल पर बड़े से धारदार चाकू से हमला कर दिया. अंबिकापुर में दिन दहाड़े हुई चाकूबाजी आरोपी ने चाकू को सीधे युवक के पेट में उतार दिया. चाकू पेट में जाने के बाद अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया. जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले. दिनदहाड़े युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद आनन फानन में युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही घटना की सूचना परिजन को दी गई. अंबिकापुर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाएं बड़ी बात यह है कि शहर में चाकूबाजी की यह पहली घटना नहीं है. दशहरा के दिन शहर में चाकू मारकर प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी थी. जबकि इसी दिन एक अन्य युवक पर महामाया मंदिर के समीप चाकू से हमला किया गया. 10 जनवरी को युवती समेत तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब चौथी बार किसी युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. Post Views: 11 Please Share With Your Friends Also Post navigation 25 जनवरी 2026 का राशिफल: रविवार को सिंह राशि को जातक शुरू करें नया काम, भाग्य का मिलेगा साथ जानिए भारत में कहां हैं गर्म पानी के झरने और उनमें नहाने से कैसे दूर होती हैं कई बीमारियां