CG: दर्दनाक औद्योगिक हादसा, सिसकोल यूनिट 3 में श्रमिक की मौत भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां हथखोज हेवी इंडस्ट्रियल एरिया के एक प्लांट में हादसा हुआ. इस घटना में एक श्रमिक, लेखराज कौशल की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सुबह लगभग 7 से 8 बजे के बीच हुआ. कैसे हुआ हादसा श्रमिक पहली पाली में काम कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक एक भारी बीम के नीचे दब गया. इस हादसे में श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शुरू की जांच इस हादसे की सूचनामिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है. बलौदाबाजार प्लांट एक्सीडेंट इससे पहले गुरुवार को बलौदाबाजार के बकुलाही स्थित इस्पात प्लांट में भीषण विस्फोट के 850 से 900 डिग्री गर्म राख मजदूरों पर गिर गई. इस हादसे में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मृत और घायल मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. Post Views: 13 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: पुलिस का ऑनलाइन जुआ सट्टा गिरोह पर शिकंजा, 7 गिरफ्तार CG: व्हाट्सप्प पर ‘इलाज’ पड़ा भारी… फोन पर एक्स-रे दिखा ली राय और कर दिया प्लास्टर, अब मासूम सूजन और दर्द से बेहाल