CG: कार में छिपाकर गांजा तस्करी का भंडाफोड़, खूफिया चेंबर में छिपाया था 55 लाख का माल, दो आरोपी गिरफ्तार

CG: कार में छिपाकर गांजा तस्करी का भंडाफोड़, खूफिया चेंबर में छिपाया था 55 लाख का माल, दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर :- नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है. पुलिस ने ओड़िसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप को थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत रानीकोंबो में पकड़ते हुए 01 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है. इस कार्रवाई में क्रेटा कार सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. जब्त गांजे की बाजार कीमत लगभग 55 लाख 50 हजार रुपए आंकी जा रही है.जिसमें तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार क्रमांक UP-32-HF-0299 और आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

ओडिसा से गांजा, छत्तीसगढ़ को बनाया गया ट्रांजिट रूट

पुलिस के मुताबिक 20 जनवरी 2026 की तड़के 03 से 04 बजे के बीच मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार में अवैध गांजा ओड़िसा के मलकानगिरी क्षेत्र से लोडकर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंचाया जा रहा है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एसएसपी के निर्देश पर थाना नारायणपुर एवं थाना बगीचा की संयुक्त टीम ने रानीकोंबो मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू की.

कारपेट के नीचे छिपाया था गांजा

इसी दौरान कुनकुरी की ओर से आती संदिग्ध क्रेटा कार को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका. कार में दो व्यक्ति सवार मिले. तलाशी लेने पर कार की बीच सीट के नीचे तथा डिक्की में कारपेट के नीचे छुपाकर रखा गया, पीली प्लास्टिक टेप से लिपटा 180 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम पाया गया.

उत्तर प्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार, तीसरा सरगना चिन्हित

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम शान मोहम्मद उर्फ सानू (22 वर्ष) और सुहैल अहमद (19 वर्ष) बताया. दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओड़िसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ को ट्रांजिट रूट बनाते हुए उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि लखनऊ का एक अन्य तस्कर इस पूरी खेप का मुख्य खरीदार है, जिसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!