CG: धार्मिक कथा के दौरान कथा स्थल के समीप रखे धान के पैरावट में अचानक आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी
दुर्ग:- धार्मिक कथा के दौरान कथा स्थल के समीप रखे धान के पैरावट में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल टीम तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना हुई। यह घटना दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम दनिया की है। मौके पर पहुंचने पर दमकल कर्मियों ने पाया कि आग पैरावट से बढ़कर कथा स्थल के पंडाल के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी के माध्यम से आग पर काबू पाना शुरू किया।
चार दमकल गाड़ियों के पानी की मदद से पैरावट में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया गया, जिससे आग को आगे फैलने से रोका जा सका और कथा स्थल सहित आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया गया। दमकल विभाग की समय पर प्रभावी कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।