युवक ने दादी की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या: क्षेत्र में फैली सनसनी
रायबरेली:- यूपी के रायबरेली जनपद में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णपाल खेड़ा मजरे रानीखेड़ा में आज सुबह एक युवक ने अपनी चचेरी दादी की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर नृसंश हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची शिवगढ़ और बछरावां थाने की पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।वहीं अपनी चचेरी दादी की दिनदहाड़े हत्या करने वाले सोनू (25) पुत्र राजकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. सोनू का घर मृतका तारावती (55) पत्नी रामप्रताप के घर के सामने ठीक सामने है. मृतका के बेटे दिलीप कुमार का आरोप कि रविवार की शाम कातिल सोनू शराब के नशे में उसके घर आकर उसकी मां और बेटियों को गंदी – गंदी गाली और जान से मारने की धमकी दे रहा था. जिसकी शिकायत डायल 112 नम्बर पर की गई थी. पुलिस मौके पर आई भी थी किंतु पुलिस ने ना ही कोई कार्यवाही की और ना ही उसे अपने साथ लेकर गई यदि पुलिस सोनू को अपने साथ लेकर चली जाती तो शायद यह घटना ना होती.