होटल में बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी कर रही थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति, इस हालत मे नजर आए दोनों
झाँसी:- उत्तर प्रदेश के झांसी में बेवफाई का हैरान कर देने वाला मामला इन दिनों चर्चा में है। यहां एक पति ने अपनी ही बीवी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान होटल के रिसेप्शन में जमकर हंगामा हुआ। हैरानी की बात यह है कि, पूरा बवाल पुलिस के सामने ही हुआ।
झाँसी के नवाबाद होटल मे पति ने पत्नि को उसके बॉयफ्रेंड के साथ होटल मे अय्याशी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। पति पुलिस को साथ लेकर यहाँ पहुंचा था। पुलिस व महिला के पति को देख प्रेमी बैड के नीचे छिप गया था। महिला ने साफ कहा की पति दो साल से साथ नहीं रह रहा है। ऐसे में वह क्या करती? बीवी ने यह खुलासा भी किया वह होटल रूप में अपनी मर्जी से आई है।
पति को लग गई थी भनक
गौरतलब है कि पति को सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है। शक होने पर पति ने दोनों का पीछा किया। पत्नी और उसका प्रेमी बस स्टैंड के पास स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां कमरा नंबर 103 लेकर ठहर गए। कुछ ही देर बाद पति भी वहां पहुंच गया और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही होटल में हंगामा शुरू हो गया। पत्नी ने पति के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और दावा किया कि वह अपनी मर्जी से वहां आई है। पुलिस के होटल में एंट्री करते ही प्रेमी डर के मारे बेड के नीचे छुप गया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और युवक को बेड के नीचे से बाहर निकाला।