CG: ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा, 10वीं 12वीं एग्जाम का टाइमटेबल जारी
रायपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हर साल होने वाली बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. साल 2025-26 में होने वाली हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने टाइम टेबल की घोषणा की है. मंगलवार को इसका एलान किया गया.

सीजी ओपन स्कूल ने की घोषणा
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है. इस ऐलान के मुताबिक हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 16 मार्च 2026 से शुरू होकर 8 अप्रैल 2026 तक चलेंगी, जबकि हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 मार्च 2026 से प्रारंभ होकर 7 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी.
आधिकारिक समय-सारणी के बारे में जानिए

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा परीक्षा कार्यक्रम को आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.