CG: धान नहीं बिकने से परेशान आदिवासी किसान ने खाया जहर, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

CG: धान नहीं बिकने से परेशान आदिवासी किसान ने खाया जहर, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

कोरबा:- कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटा निवासी आदिवासी किसान सुमेर सिंह ने धान खरीदी में आ रही लगातार परेशानियों से तंग आकर जहर का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक महीने से अपना धान बेचने के लिए भटक रहा था।

टोकन नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी

किसान को न तो धान बेचने के लिए टोकन मिल रहा था और न ही खरीदी प्रक्रिया में कोई स्पष्टता थी। आरोप है कि फड़ प्रभारी द्वारा उसे लगातार “आज-कल” कहकर टाल दिया जा रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया।

जनदर्शन में भी नहीं मिला समाधान

सुमेर सिंह ने अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन दिया था, लेकिन वहां से भी उसे कोई ठोस समाधान नहीं मिल सका। इससे उसकी निराशा और बढ़ गई।

जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

जहर सेवन के बाद परिजनों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया। फिलहाल किसान का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति पर चिकित्सकों की निगरानी बनी हुई है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!