कल से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल! प्रशासन ने जारी किया छुट्टी का नया आदेश, देखें नोटिस
नई दिल्ली :- उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसका सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनियों और बढ़ती ठिठुरन को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ा और अहम फैसला लिया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूल बंद
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी के आदेशानुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल अब 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। इससे पहले स्कूलों में छुट्टियां 10 जनवरी तक घोषित थीं, लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय कोहरा इतना घना हो रहा है कि विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच जा रही है। इससे स्कूली बसों और अन्य वाहनों के सड़क पर चलने में गंभीर खतरा बना हुआ है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है।
सभी बोर्ड पर लागू होगा आदेश
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश जिले के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और निजी स्कूल शामिल हैं। किसी भी स्कूल को इस आदेश से छूट नहीं दी गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बनी असमंजस की स्थिति को खत्म करने के लिए प्रशासन ने यह फैसला पूरी स्पष्टता के साथ लागू किया है।