ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, घर में जा घुसी गाड़ी, मौके पर चार की मौत

ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, घर में जा घुसी गाड़ी, मौके पर चार की मौत

गढ़वा:- झारखंड के गढ़वा जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. एक अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव के पास की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतको की पहचान नरेंद्र कुमार, जितेन्द्र पासवान, बादल पासवान और विक्की पासवान के रूप में हुई है.

टक्कर के बाद स्कॉर्पियो घर में जा घुसी

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग यूपी बॉर्डर के बिलासपुर गांव एक रिश्तेदार के घर आए थे और देर रात अपने घर पलामू जिले के पाण्डु थाना क्षेत्र एवं विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव लौट रहे थे. इसी दौरान गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो सीधे एक घर में जा घुसी और इस गाड़ी पर सवार चार लोगों की मौत मौके पर हो गई. ये सभी आपस में रिश्तेदार थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक बहुत तेज रफ़्तार में था और स्कॉर्पियो गाड़ी की स्पीड भी तेज थी. इसी वजह से टक्कर इतनी भयानक हुई.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!