उदयपुर सरगुजा से क्रान्ती कुमार रावत की खास रिपोर्ट दो गंभीर रूप से घायल, घायलों का इलाज जारी तारा/पुटा, कोरबा:कोरबा जिले के मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-130 के पुटा घाट पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे पेट्रोल टैंकर और पिकअप वाहन की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में पिकअप सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है। मोरगा चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (क्र. यूपी-61बीटी-4748) सासाराम, बिहार से महाराष्ट्र चप्पल बेचने जा रहा था। वहीं पेट्रोल लोड टैंकर (क्र. सीजी-15एसी-0743) बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। पुटा घाट पर दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हुई, जिससे पिकअप चालक विमलेश कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में पिकअप सवार पारस चौहान, सुग्रीव कुमार राय, अखिलेश चौहान, कमलेश चौधरी और उमापति चौहान घायल हुए हैं। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। टैंकर चालक को भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी प्रभारी मंतू राम मरकाम, आरक्षक देवेन्द्र पैकरा, महिपाल सिंह और सरजीत सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को उदयपुर से आई एंबुलेंस द्वारा सीएचसी उदयपुर ले जाया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। Post Views: 632 Please Share With Your Friends Also Post navigation घाटबर्रा: PEKB कोल परियोजना के तहत भूमि अर्जन प्रक्रिया में ग्रामीणों का आक्रोश, दावा-आपत्ति सुनवाई पर उठाए सवाल बिग ब्रेकिंग:बिलासपुर से औरंगाबाद जा रही स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराई, तीन घायल