प्रेमिका ने रात में प्रेमी को इस काम के लिए घर बुलाया, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, नए साल पर मिला गहरा जख्म

प्रेमिका ने रात में प्रेमी को इस काम के लिए घर बुलाया, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, नए साल पर मिला गहरा जख्म

मुंबई :- महाराष्ट्र के मुंबई में एक हैरान कर देने वाली घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जहां नए साल का जश्न मनाने का अरमान लेकर लेकर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। लेकिन वहां उसे जिंदगी भर का जख्म मिल गया।

आपको बता दें कि यह घटना की रात की है जब 25 वर्षीय शादीशुदा युवती ने 44 साल के शादीशुदा प्रेमी को मिलने बुलाया था। मिठाई देने का बहाना बुलाकर प्रेमी ने गहरी साजिश रची। आरोप है कि जब वह व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो युवती ने चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट्स पर हमला कर दिया। इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं आरोपी महिला फरार चल रही है।

पहले से चल रहा था अफेयर

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला और पुरुष रिश्तेदार हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला पीड़ित व्यक्ति के बहन की ननद है। दोनों के बीच पिछले छह-सात साल से अफेयर चल रहा था। बताया जाता है कि वह पुरुष के ऊपर दबाव बना रही थी कि अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी कर ले। इसको लेकर उनके बीच अक्सर बहस होती थी।

कहा जा रहा है कि उसकी इन बातों से परेशान होकर व्यक्ति नवंबर 2025 में बिहार चला गया, जबकि वह 18 साल से सांताक्रूज में रह रहा था। हालांकि बिहार भागकर भी उसे निजात नहीं मिली और महिला उसे फोन पर लगातार धमकियां देती रही। बीते 19 दिसंबर को बिहार से मुंबई वापस आने के बाद व्यक्ति ने महिला से दूरी बना ली। साथ ही मिलना-जुलना भी बंद कर दिया।

31 दिसंबर की रात में किया कॉल

वहीं 31 दिसंबर की रात के करीब 1.30 बजे, महिला ने पीड़ित व्यक्ति को अपने घर बुलाया। उसने कहा कि नए साल के मौके पर वह उसे मिठाई देना चाहती है। बताया जाता है कि जब वह महिला के घर पहुंचा तो उसने पैंट उतारने के लिए कहा। इसके बाद वह किचन में गई और सब्जी काटने वाला चाकू उठा लाई। इसके बाद प्राइवेट पार्ट्स पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति को काफी चोटें आईं और खून बहने लगा। घायल हालत में ही व्यक्ति अपने घर पहुंचा, जहां उसके बेटे और दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों के मुताबिक जख्म काफी गहरा है और ऑपरेशन करना पड़ सकता है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!